Loading election data...

जापान : 50 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश, 1 लाख लोग बेघर

टोक्यो: जापान में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. भारी बारिश की वजह से लाखों लोग बेघर हो गये है. इस बीच सरकार ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. अब तक दो लोगों के गायब होने की खबर है. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक टोक्यो और रोसो शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 4:11 PM

टोक्यो: जापान में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. भारी बारिश की वजह से लाखों लोग बेघर हो गये है. इस बीच सरकार ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. अब तक दो लोगों के गायब होने की खबर है. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक टोक्यो और रोसो शहर में बाढ़ से एक लाख लोग बेघर हो गये है.

बाढ़ ने कई पेड़ों को उखाड़ दिया है और लाखों घरों में भारी तबाही मचायी है. पिछले 48 घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है. जापान के कुछ इलाकों में नदियों में आये उफान ने आस-पास के घरों को प्रभावित किया है.
उधर सरकार ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए 8 लाख लोगों को घर खाली करने को कहा. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 50 साल के इतिहास में जापान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.प्रधानमंत्री शिंजे आबे ने भारी बारिश व बाढ़ को देखते हुए एक आपातकालीन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है.जापान में सरकार के 11 हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के लिए काम कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version