13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहिरी ने बगदादी पर ‘‘द्रोह’’ का आरोप लगाया

वाशिंगटन: इस्लामिक स्टेट के खिलाफ पहली बार सीधा हमला बोलते हुए अल.कायदा प्रमुख अयमन अल जवाहिरी ने आईएस के प्रमुख अबु बक्र अल.बगदादी पर ‘‘द्रोह’’ का आरोप लगाते हुए विश्वभर के मुस्लिमों का नेता होने के उसके दावे को खारिज कर दिया.मिस्र के डाक्टर जवाहिरी को चार साल पहले ओसामा बिन लादेन के बाद अल […]

वाशिंगटन: इस्लामिक स्टेट के खिलाफ पहली बार सीधा हमला बोलते हुए अल.कायदा प्रमुख अयमन अल जवाहिरी ने आईएस के प्रमुख अबु बक्र अल.बगदादी पर ‘‘द्रोह’’ का आरोप लगाते हुए विश्वभर के मुस्लिमों का नेता होने के उसके दावे को खारिज कर दिया.मिस्र के डाक्टर जवाहिरी को चार साल पहले ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा का प्रमुख बनाया गया था. जवाहिरी ने एक नए आडियो संदेश में दलील दी है कि तथाकथित ‘‘खिलाफत’’ अवैध है.

जवाहिरी का आडियो संदेश एक वीडियो में है जो करीब 45 मिनट का है. पूरे वीडियो में बगदादी की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. जेहादी समूहों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट ‘‘दि लांग वार जर्नल’’ के अनुसार इसे कई महीने पहले रिकार्ड किया गया था. लेकिन इसे बुधवार के पहले जारी नहीं किया गया.
अमेरिका को निशाना बनाने के बदले जवाहिरी की नाराजगी बगदादी से है जिस पर ‘‘द्रोह’’ का आरोप लगाया गया है. जवाहिरी ने जोर दिया है कि इराकी आतंकवादी सभी मुस्लिमों का नेता नहीं है.
आईएसआईएस पूर्व में इराक में अल.कायदा का ही हिस्सा था और दो साल पहले यह बडे समूह से अलग हो गया. टेप में जवाहिरी ने शिकायत की है कि बगदादी ने गाजा और पाकिस्तान में मुस्लिमों की परेशानियों की अनदेखी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें