ताइवान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, तीन
ताइपे: मध्य ताइवान में एक पर्वत पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चालक दल के दो सदस्य और मौसम केंद्र के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि सनराइज एयरलाइन्स का हेलीकॉप्टर द्वीप के सबसे उंचे पर्वत यूशान पर स्थित एक मौसम केंद्र के लिए सामान लेकर […]
ताइपे: मध्य ताइवान में एक पर्वत पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चालक दल के दो सदस्य और मौसम केंद्र के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि सनराइज एयरलाइन्स का हेलीकॉप्टर द्वीप के सबसे उंचे पर्वत यूशान पर स्थित एक मौसम केंद्र के लिए सामान लेकर जा रहा था. विमान द्वीप के उत्तरी चोटी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि एमबीबी कावासाकी बीके 117 हेलीकॉप्टर ने ताइपे से उड़ान भरी थी और उत्तरी चोटी पर लगभग आठ बज कर 20 मिनट (भारतीय समायुनसार सुबह पांच बजकर 50 मिनट) पर इससे संपर्क टूट गया. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.