बैंकॉक विस्फोट मामला: पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक सहित छह को हिरासत में लिया
बैंकॉक/कुआलालंपुर: थाईलैंड के ब्रह्मा मंदिर में पिछले महीने हुए घातक बम विस्फोट की जांच के दौरान मलेशियाई और थाई अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक और तीन महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है. इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गयी थी. मलेशिया के पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने कुआलालंपुर में […]
बैंकॉक/कुआलालंपुर: थाईलैंड के ब्रह्मा मंदिर में पिछले महीने हुए घातक बम विस्फोट की जांच के दौरान मलेशियाई और थाई अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक और तीन महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है. इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गयी थी.
मलेशिया के पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने कुआलालंपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुछ दिन पहले तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति है और दो मलेशियाई नागरिक हैं.
दैनिक स्टार ने अधिकारी के हवाले से बताया, हम इस जांच में थाई पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. हमें लगता है कि ये तीन लोग जांच में हमारी मदद कर सकते हैं. हालांकि खालिद ने यह भी कहा कि ये संदिग्ध अभी तक थाई पुलिस को सौंपे नहीं गए हैं.
उन्होंने कहा, हमें लगता है कि अभी इन्हें थाई अधिकारियों को सौंपे जाने की कोई जरुरत नहीं है. हम अपने थाई समकक्षों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. पहले हमें मामले की जांच कर लेने दीजिए. बहरहाल, बीती रात को बैंकॉक मेट्रोपोलिटन पुलिस ब्यूरो प्रमुख श्रीवारा रंगसिप्रमनाकुल के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक अधिकारियों और सैनिकों की एक टीम थाईलैंड के दीन दाएंग जिला में एक कन्या छात्रावास की छानबीन के लिए गयी. उन्हें यह सूचना मिली थी कि वहां रह रहे कुछ लोगों का 17 अगस्त को इरावन श्राइन विस्फोट और सैथोन घाट विस्फोट मामले से संबंध है.