ईरान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा, जंग हुई तो देंगे करारा जवाब, ISIS जैसा वीडियो जारी

तेहरान : ईरान के प्रमुख लीडर अयातुल्‍ला अली खेमानी ने अमेरिका को जंग की धमकी दी है. उसने धमकी भरे वीडियो भी जारी किया है. आतंकी संगठन आईएसआईएस जिस तरह से धमकी भरे वीडियो जारी करता है कुछ उसी तरह से खेमानी ने भी धमकी भरे वीडियो जारी किया है. वीडियो में खेमानी अमेरिका को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 6:01 PM

तेहरान : ईरान के प्रमुख लीडर अयातुल्‍ला अली खेमानी ने अमेरिका को जंग की धमकी दी है. उसने धमकी भरे वीडियो भी जारी किया है. आतंकी संगठन आईएसआईएस जिस तरह से धमकी भरे वीडियो जारी करता है कुछ उसी तरह से खेमानी ने भी धमकी भरे वीडियो जारी किया है.

वीडियो में खेमानी अमेरिका को साफ धमकी दे रहा है जिसमें वह कह रहा है कि अगर अमेरिका के साथ जंग की स्थिति बनती है तो ईरान उसे बड़ा टक्‍कर देगा और अमेरिका को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. वीडियो में अयातुल्‍ला कह रहा है कि हम जंग नहीं चाहते हैं और न ही जंग की शुरूआत चाहते हैं, लेकिन जंग जैसे माहौल बनते हैं कोई भी चुप नहीं रह सकता है.

ईरानी वीडियो के अलावा आईएसआईएस ने भी अमेरिका को धमकी दिया है. आईएस ने 9/11 के बरसी पर एक धकमी भरे वीडियो जारी किया है. 10 मिनट के इस वीडियो में आईएसआईएस ने दावा किया है कि वह अमेरिका में घुस चुका है और पूरे अमेरिका को उड़ाने के लिए तैयार हैं.

इस वीडियो में अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर को जलते हुए दिखाया गया है साथ ही उसमें ओसामा बिन लादेन को भी दिखाया गया है. वीडियो में लादेन कह रहा, हर मुसलिम, अमेरिकियों, यहूदियों और ईसाईयों से नफरत करता है.

Next Article

Exit mobile version