लाओस विमान हादसे में 44 लोगों की मौत

बैंकाक : थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने लाओस विमान हादसे में 44 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. लाओस के अधिकारियों ने बताया कि 44 लोगों को लेकर राजधानी विएनटियान से पकासे जा रहा लाओस एयरलाइंस का विमान दक्षिणी लाओस के चम्पसक हवाई अड्डे से करीब आठ किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 9:01 PM

बैंकाक : थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने लाओस विमान हादसे में 44 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. लाओस के अधिकारियों ने बताया कि 44 लोगों को लेकर राजधानी विएनटियान से पकासे जा रहा लाओस एयरलाइंस का विमान दक्षिणी लाओस के चम्पसक हवाई अड्डे से करीब आठ किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उसपर 39 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. थाईलैंड के विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता सेक वनामेथी ने बताया, ‘‘हमारी सूचनाओं के आधार पर मैं पुष्टि कर सकता हूं कि विमान पर सवार सभी 44 लोगों की मौत हो गई है. उनमें पांच थाई थे.’’

Next Article

Exit mobile version