नोम पेन्ह: भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने समेत कई मामलों पर आज चर्चा की और उन्हें मीकोंग-गंगा सहयोग के तहत कंबोडिया की कई परियोजनाओं का समर्थन करने के भारत के निर्णय से अवगत कराया. अंसारी ने पीस पैलेस में हुन सेन के साथ वार्ता की. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुईं और पर्यटन एवं ‘‘त्वरित प्रभाव परियोजनाओं” संबंधी दो समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए.
‘‘त्वरित प्रभाव परियोजनाओं” संबंधी समझौता पत्र के तहत चार परियोजनाएं हैं जिनमें से दो स्वास्थ्य सेवाओं से जुडी हैं, एक परियोजना सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और एक परियोजना कृषि संबंधी है.