14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिली में शक्तिशाली भूकंप, आठ की मौत, दस लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया

सैंटियागो : चिली में आए 8.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अभी तक आठ लोग मारे गए, 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और इससे उत्पन्न सुनामी के जापान के तटों तक पहुंचने की चेतावनी जारी की गयी है. भूकंप के केंद्रबिन्दु से करीब 1500 किलोमीटर दूर पूर्व में ब्यूनस […]

सैंटियागो : चिली में आए 8.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अभी तक आठ लोग मारे गए, 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और इससे उत्पन्न सुनामी के जापान के तटों तक पहुंचने की चेतावनी जारी की गयी है. भूकंप के केंद्रबिन्दु से करीब 1500 किलोमीटर दूर पूर्व में ब्यूनस आयर्स और अर्जेंटिना जैसे शहरों में भी इमारतें हिल गयीं. चिली में लोग दहशत के मारे सड़कों पर निकल आए.

टीवी फुटेज में दुकानों के फर्श टूटे हुए, बोतलें, जार और अन्य वस्तुयें इधर से उधर बिखरी हुई दिख रही हैं. उपगृहमंत्री महमूद अलेयू ने कहा, भौगोलिक रुप से अस्थिर चिली के इतिहास में यह छठा सबसे तेज भूकंप है. साथ ही यह वर्ष 2015 में अभी तक आया सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप है. गृहमंत्री जॉर्गे बुर्गोस ने बताया कि भूकंप से अभी तक आठ लोगों की मौत हुई है.

भूकंप के बाद और कई शक्तिशाली झटके आए जिसके कारण चिली के तटवर्ती इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पडी. लेकिन आज तडके से पहले ही चेतावनी वापस ले ली गयी. बड़ी संख्या में लोगों को उंचाई वाले स्थानों पर ले जाया गया है. सुनामी की चेतावनी न्यूजीलैंड और प्रशांत महासागर तट पर स्थित अन्य देशों में भी जारी की गयी.
राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय ने सूचना दी है कि चिली के उत्तरी-मध्य तटवर्ती इलाके में भूकंप के कारण 1,35,000 परिवारों को बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. पहले ऐसे परिवारों की संख्या ज्यादा बतायी गयी थी. भूकंप के केंद्र से सबसे निकट स्थित सेन्ट्रल चोआपा प्रांत को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर उसे सैन्य शासन के तहत ले लिया गया है.
संयुक्त राष्ट्र भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप रात को 10 बजकर 54 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 8.3 मापी गयी. इसका केंद्र सैंटियागो से 228 किलोमीटर उत्तर में कम गहराई पर था. चिली सरकार के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.4 मानी गयी.
गृहमंत्री ने बताया कि एहतियात के तौर पर तटवर्ती कस्बों और शहरों को खाली कराने का आदेश जारी किया गया है. तटवर्ती क्षेत्रों में कक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं. भूकंप के केंद्र के निकट इल्लापेल में एक महिला की मौत हुई है जबकि सैंटियागो में 86 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सैंटियागो में भगदड जैसी स्थिति है जहां इमारतों को हिलते देख लोग इधर-उधर भाग रहे हैं.
भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित तटवर्ती शहर इल्लापेल, जहां की जनसंख्या 30,000 है, में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. यहां दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें