थाईलैंड में मोटरसाइकिल बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 14 घायल
बैंकाक थाईलैंड के दक्षिणी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए. देश के संघर्षग्रस्त क्षेत्र में यह ताजा हमला है.देश के मुस्लिम बहुल दक्षिणी प्रांतों में वर्ष 2004 से लेकर अब तक 6,400 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें नागरिकों की संख्या अधिक है. […]
बैंकाक थाईलैंड के दक्षिणी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए. देश के संघर्षग्रस्त क्षेत्र में यह ताजा हमला है.देश के मुस्लिम बहुल दक्षिणी प्रांतों में वर्ष 2004 से लेकर अब तक 6,400 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें नागरिकों की संख्या अधिक है. इन प्रांतों में संषर्षरत विद्रोही समूह व्यापक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं.
विस्फोट बृहस्पतिवार की शाम मलेशिया की सीमा से लगते दक्षिणतम नाराथिवात प्रांत के रांगेई जिले में एक किराने की दुकान के नजदीक हुआ.जिला पुलिस कमांडर फाकदी प्रीचाचोल ने बताया कि विस्फोट में एक सैन्य अधिकारी और दो नागरिक मारे गए. क्षेत्र में अन्य विस्फोट भी हुए जिनमें कोई हताहत नहीं हुआ.