लाओस नेतृत्व से अंसारी ने की वार्ता, हवाई सेवा समेत दो समझौते
वियनतेन: भारत और लाओस ने आज अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई और एक हवाई सेवा समझौते पर दस्तखत किये. इससे पहले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आसियान देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करने के लिए लाओस के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की. किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की यह […]
वियनतेन: भारत और लाओस ने आज अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई और एक हवाई सेवा समझौते पर दस्तखत किये. इससे पहले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आसियान देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत करने के लिए लाओस के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की.
किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की यह पहली लाओस यात्रा है. कल यहां दो दिवसीय यात्रा पर आए अंसारी ने राष्ट्रपति भवन में लाओस के उपराष्ट्रपति बोनहांग वोराचित से मुलाकात की और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता संपन्न हुई. बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जिनमें से एक ‘‘त्वरित प्रभाव परियोजनाओं ” से संबंधित है जबकि दूसरा दोनों देशों की विमानन सेवाओं को दोनों के बीच सीधे उडान संचालन करने की अनुमति देने वाले हवाई सेवा समझौते से जुडा है.