महिलाओं पर दलाई लामा ने दिया ‘विवादित’ बयान, सुंदर होना जरूरी बताया

नयी दिल्ली : धर्मगुरु दलाई लामा ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. बीसीसी के संवाददाता क्लाइव माइरि के साथ बातचीत में उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है, अगर कोई महिला दलाई लामा बनती है, तो उसका सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है. मीडिया में चल रही खबरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 11:15 AM

नयी दिल्ली : धर्मगुरु दलाई लामा ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. बीसीसी के संवाददाता क्लाइव माइरि के साथ बातचीत में उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है, अगर कोई महिला दलाई लामा बनती है, तो उसका सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार उनसे संवाददाता ने यह पूछा था कि क्या कोई महिला उनकी जगह ले सकती है. यह प्रश्न उनके उत्तराधिकार से जुड़ा था. इस प्रश्न के उत्तर में दलाई लामा ने कहा था कि अगर कोई महिला दलाई लामा बनती है, तो उसका सुंदर और आकर्षक होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर पायेगी.

14वें दलाई लामा 80 वर्ष के हो चुके हैं. इसलिए उनके जवाब पर संवाददाता ने आश्चर्य जताया और उन्हें दुबारा पूछा कि क्या वे सही कह रहे हैं, इसपर उन्होंने अपनी हामी भरी.

Next Article

Exit mobile version