चीन ने न्यू मॉडल अंतरिक्ष रॉकेट का किया सफल परीक्षण

बीजिंग: चीन ने देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत से अंतरिक्ष में चार माइक्रो सेटेलाइट भेजने के लिए मालवाहक रॉकेट लांग मार्च-11 के नये मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उत्तर पश्चिमी गांसू प्रांत के जियूक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से रॉकेट को छोडा गया. ठोस प्रणोदक वाला रॉकेट चाइना एकेडमी ऑफ लांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:38 PM
बीजिंग: चीन ने देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत से अंतरिक्ष में चार माइक्रो सेटेलाइट भेजने के लिए मालवाहक रॉकेट लांग मार्च-11 के नये मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उत्तर पश्चिमी गांसू प्रांत के जियूक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से रॉकेट को छोडा गया. ठोस प्रणोदक वाला रॉकेट चाइना एकेडमी ऑफ लांच व्हिकल टैक्नोलॉजी ने चाइना एयरोस्पेस एंड इंडस्टरी कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विकसित किया है.
रॉकेट का इस्तेमाल मुख्यत: छोटे सेटेलाइटों को प्रक्षेपित करने में होगा.एकेडमी के एक बयान में बताया गया है कि राकेट के सफल प्रक्षेपण ने ठोस प्रणोदक रॉकेटों के लिए अहम तकनीक में राष्ट्र की बडी सफलता को रेखांकित किया है.लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 211वां मिशन है.

Next Article

Exit mobile version