ली मिशेल का नया प्यार बनी पर्ल…
‘ग्ली’ स्टार ली मिशेल ने हाल ही एक आठ साल की पामेरियन कुतिया को गोद लिया है.ली मिशेल अपने प्रेमी कोरी मॉन्टीथ की असमय मौत से सदमे में हैं और इससे उबर नहीं पा रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी नई कोशिश उन्हें इस सदमे से उबारने में मददगार होगी. पीपुल मैगजीन की खबर […]
‘ग्ली’ स्टार ली मिशेल ने हाल ही एक आठ साल की पामेरियन कुतिया को गोद लिया है.ली मिशेल अपने प्रेमी कोरी मॉन्टीथ की असमय मौत से सदमे में हैं और इससे उबर नहीं पा रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी नई कोशिश उन्हें इस सदमे से उबारने में मददगार होगी. पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, अभिनेत्री और गायिका ने अपने प्यारी पर्ल की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है.
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘आज मैं आप सभी को पर्ल से मिलवाना चाहती हूं. वह आठ साल की है और अब वह मेरा नया प्यार है.. पर्ल तुम्हारा स्वागत है.’’बाद में उन्होंने अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे पर्ल के साथ पोज देते हुए दिखीं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘पर्ल का पहला फोटो शूट…’’