अफगानिस्तान की पुलिस चौकी पर आईएसआईएस का हमला

अफगानिस्तान : इस्लामिक स्टेट समूह के स्वयंभू लड़ाकों ने पहली बार पूर्वी अफगान प्रांत में पुलिस चौकियों पर समन्वित हमले किए. ननगढ़हर प्रांत में अचिन जिले के प्रशासक ने बताया कि आज सुबह आठ से दस पुलिस चौकियों पर हमले किए गए. उन्होंने किसी के मारे जाने के बारे में नहीं बताया. उन्होंने कहा, ‘‘पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 7:14 PM

अफगानिस्तान : इस्लामिक स्टेट समूह के स्वयंभू लड़ाकों ने पहली बार पूर्वी अफगान प्रांत में पुलिस चौकियों पर समन्वित हमले किए. ननगढ़हर प्रांत में अचिन जिले के प्रशासक ने बताया कि आज सुबह आठ से दस पुलिस चौकियों पर हमले किए गए. उन्होंने किसी के मारे जाने के बारे में नहीं बताया.

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार ननगढहर में पुलिस चौकियों पर डैश लड़ाकों ने समन्वित हमले किए.” इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह को अरबी में डैश नाम से जाना जाता है. आईएस ने इराक और सीरिया में बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा है. पूर्वी अफगानिस्तान में सीमा पुलिस कमांडर मोहम्मद अयूब हुसैनखेल ने अचिन में हमलों की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version