अमेरिकी कांग्रेस में ऋण सीमा विधेयक पारित, कामकाज बहाल

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज सुबह ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया जिससे 16,700 अरब डालर की मौजूदा ऋण सीमा बढ़ गयी और 16 दिनों से जारी गतिरोध दूर हो गया. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने आज जारी एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 1:05 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज सुबह ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया जिससे 16,700 अरब डालर की मौजूदा ऋण सीमा बढ़ गयी और 16 दिनों से जारी गतिरोध दूर हो गया.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने आज जारी एक बयान में कहा कि ओबामा ने विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है जिससे संघीय सरकार को 15 जनवरी, 2014 तक के लिए सरकार चलाने के संबंध में राजकोष मिल गया है.

विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम यंग किम ने कहा, यह विकासशील देशों और दुनिया के गरीब लोगों के लिए एक खुशखबरी है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम पैदा हो गया था, लेकिन संसद द्वारा विधेयक पारित होने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को राहत मिली है. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्दे ने कहा कि आगे चलकर और अधिक टिकाऊ ढंग से ऋण सीमा बढ़ाकर राजकोषीय नीति को लेकर अनिश्चितता कम करना आवश्यक होगा. ओबामा द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद व्हाइट हाउस के बजट प्रबंधन विभाग ने संघीय एजेंसियों को नोटिस जारी कर घर बैठे कर्मचारियों को आज से ड्यूटी पर लौटने के लिए कहने का निर्देश दिया.

अमेरिकी संसद के दोनों सदनों- सीनेट एवं प्रतिनिधि सभा ने अंतिम क्षण में ऋण सीमा बढ़ाने का विधेयक पारित कर दिया जिससे 16 दिनों से जारी गतिरोध दूर हो गया और अमेरिका ऋण भुगतान में चूक से बच गया.

ऋण सीमा बढ़ाने का विधेयक अटके रहने से दुनियाभर में बेचैनी बढ़ गई थी क्योंकि यदि अमेरिका ऋण भुगतान में चूक जाता तो इसका विश्व अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता. हालांकि, व्हाइट हाउस को सरकार चलाने के लिए कुछ ही महीनों का समय मिला है और उसे मुद्दे पर फिर से बातचीत करनी होगी.

पिछली रात, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह कांग्रेस में विधेयक पारित होते ही वह इस पर दस्तखत करेंगे. अब यह पूरी संभावना है कि सरकार का कामकाज आज बहाल हो जाये और पांच लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी काम पर लौट आयें.

विधेयक में यह प्रावधान भी किया गया है कि कामकाज ठप रहने के दौरान घर बिठाए गए कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाय.प्रबंधन व बजट कार्यालय की निदेशक सिल्विया मैथ्यूज बरवेल ने कहा, अब विधेयक सीनेट व प्रतिनिधि सभा में पारित हो चुका है, राष्ट्रपति ने आज रात्रि में इस पर दस्तखत करने की योजना बनायी है. इस तरह से कर्मचारियों के सुबह काम पर लौटने की संभावना है.

सीनेट में विधेयक के पक्ष में 81 मत पड़े, जबकि इसके विरोध में 18 मत पड़े. वहीं प्रतिनिधि सभा में इसे 285 मतों से पारित कर दिया गया, जबकि इसके विरोध में 144 मत पड़े.

Next Article

Exit mobile version