उत्तरी इराक में आत्मघाती बमधारी ने ली 15 की जान
मोसुल: उत्तरी इराक में आज एक आत्मघाती बमधारी ने विस्फोटक लगे एक वाहन में विस्फोट कर दिया. इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई.यह विस्फोट मोसुल के पूर्व में स्थित एक गांव अल-मुवफ्फाकिया के रिहायशी इलाके में हुआ. इस इलाके में मुख्य रुप से शाबक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य रहते हैं. 30 हजार […]
मोसुल: उत्तरी इराक में आज एक आत्मघाती बमधारी ने विस्फोटक लगे एक वाहन में विस्फोट कर दिया. इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई.यह विस्फोट मोसुल के पूर्व में स्थित एक गांव अल-मुवफ्फाकिया के रिहायशी इलाके में हुआ. इस इलाके में मुख्य रुप से शाबक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य रहते हैं.
30 हजार की संख्या वाला शाबक समुदाय अधिकांशत: तुर्की के साथ लगने वाली इराक की सीमा पर रहता है. वे एक अलग भाषा बोलते हैं और मुख्य रुप से जिस मत को मानते हैं वह शिया इस्लाम और स्थानीय मतों का सम्मिश्रण है. इन्हें आतंकी हमलों में लगातार निशाना बनाया जाता रहा है.
इराक में हिंसा एक ऐसे स्तर पर पहुंच गई है जिसे वर्ष 2008 के बाद से कभी नहीं देखा गया था.यह वह समय था जब देश बेहद निर्दयी जातीय विवाद से उबर रहा था. जातीय हमलों की लहर के साथ हिंसा में उछाल आने से 2006-2007 की तरह हजारों लोगों की जानें ले लेने वाले जातीय खून-खराबे का डर बढ़ गया है.
हालिया हमले के साथ इस माह अब तक 330 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस साल की शुरुआत से अब तक मारे गए लोगों की संख्या 5000 से ज्यादा है.