गांधी जयंती के उपलक्ष्य में लिथुआनिया में नया स्मारक
लंदन: गांधी जयंती के उपलक्ष्य में लिथुआनिया महात्मा गांधी और लिथुआनिया में जन्मे उनके करीबी सहयोगी हरमन कैलेनबक को समर्पित एक नए स्मारक का शुभारंभ करेगा.जर्मन-यहूदी आर्किटेक्ट कैलेनबक ने दक्षिण अफ्रीका में गांधी के साथ बहुत निकटता से काम किया था और यहां तक कि उन्होंने ट्रांसवाल में सत्याग्रहियों के लिए ‘‘टॉल्सटॉय फार्म’ बनाने के […]
लंदन: गांधी जयंती के उपलक्ष्य में लिथुआनिया महात्मा गांधी और लिथुआनिया में जन्मे उनके करीबी सहयोगी हरमन कैलेनबक को समर्पित एक नए स्मारक का शुभारंभ करेगा.जर्मन-यहूदी आर्किटेक्ट कैलेनबक ने दक्षिण अफ्रीका में गांधी के साथ बहुत निकटता से काम किया था और यहां तक कि उन्होंने ट्रांसवाल में सत्याग्रहियों के लिए ‘‘टॉल्सटॉय फार्म’ बनाने के मकसद से 1,000 एकड जमीन भी दान में दे दी थी.
कैलेनबक के जन्मस्थान पश्चिमी लिथुआनिया के रस्नी शहर में लुथियाना के प्रधानमंत्री अलगिरदास बुतकेविसियस और कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारिया की मौजूदगी में शुक्रवार को दोनों की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा.
भारत के लिए लिथुआनिया के दूत लियामोनस तलत-केल्प्सा ने कहा, ‘‘यह स्मारक भारत-लिथुआनिया की दोस्ती का एक प्रमाण है. दोनों देशों को जोडने वाली कई चीजों से भी उपर गांधी और कैलेनबक की यह प्रतिमा मानवता के लंबे इतिहास में किसी एक व्यक्ति के प्रभाव के प्रतीक के रुप में होगी.’
उन्होंने कहा, ‘‘गांधी ने दुनिया को अहिंसक विरोध का विचार दिया जिसे लिथुआनिया ने भी सोवियत उत्पीडन के खिलाफ अपने संघर्ष के दौरान सफलतापूर्वक अपनाया. गांधी के विचारों को मूर्त रुप देने और इन्हें व्यवहार में लाने के लिए कैलेनबक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हमारा मानना है कि यह रस्नी में स्मारक इतिहास में किसी एक व्यक्ति के महत्व को प्रभावी रुप से याद दिलाएगा.’