12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल ने गाजा पर किये हवाई हमले

यरुशलम : फलस्तीनी भूभाग से एक रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल ने आज तडके गाजा पट्टी पर हवाई हमले किये. इस्राइली सेना के एक बयान में कहा गया है ‘इस्राइली वायु सेना के विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक आतंकी स्थल को निशाना बनाया.’ सेना के अनुसार, रॉकेट कल देर रात […]

यरुशलम : फलस्तीनी भूभाग से एक रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल ने आज तडके गाजा पट्टी पर हवाई हमले किये. इस्राइली सेना के एक बयान में कहा गया है ‘इस्राइली वायु सेना के विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक आतंकी स्थल को निशाना बनाया.’ सेना के अनुसार, रॉकेट कल देर रात दक्षिणी इस्राइल पर दागा गया था लेकिन यह खुले मैदान में गिरा. दोनों ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना ने बताया कि इस साल अब तक गाजा से इस्राइल पर 16 रॉकेट दागे जा चुके हैं. 30 सितंबर को इस्राइली लडाकू विमानों ने हमास की सशस्त्र शाखा एजेदीन अल कासम ब्रिगेड के चार प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया था.

यह कार्रवाई फलस्तीनी बस्ती द्वारा एक रॉकेट दागे जाने पर की गयी थी. इस रॉकेट को हालांकि इस्राइल की ‘आयरन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली ने बीच में ही रोक लिया था. एजेदीन अल कासम ब्रिगेड के प्रशिक्षण शिविरों पर जब बम गिराये गये थे तब कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि उन शिविरों में कोई नहीं था. इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध होने का दावा करने वाले सलाफिस्ट उग्रवादियों ने कहा है कि गाजा पट्टी से हालिया रॉकेट उन्होंने दागा था. लेकिन इस्राइल ऐसी घटनाओं के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें