अब लाइट बल्‍ब से कनेक्‍ट होगा इंटरनेट

पेइचिंग : अब इंटरनेट के उपयोग के लिए रेडियो वेव्‍स की जरूरत नहीं होगी, अब लाइट बल्‍ब से ही नेट कनेक्‍ट हो जाएगा. चीन के वैज्ञानिकों ने इसकी खोज की है. इंटरनेट के क्षेत्र में यह खोज क्रांतिकारी साबित होगी. इस तरह से ऑनलाइन कनेक्टिविटी का तरीका ही बदल जाएगा. शंघाई की फुडान यूनिवर्सिटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 10:24 AM

पेइचिंग : अब इंटरनेट के उपयोग के लिए रेडियो वेव्‍स की जरूरत नहीं होगी, अब लाइट बल्‍ब से ही नेट कनेक्‍ट हो जाएगा. चीन के वैज्ञानिकों ने इसकी खोज की है. इंटरनेट के क्षेत्र में यह खोज क्रांतिकारी साबित होगी. इस तरह से ऑनलाइन कनेक्टिविटी का तरीका ही बदल जाएगा.

शंघाई की फुडान यूनिवर्सिटी में आईटी प्रफेसर शी नान ने बताया, रेडियो फ्रिक्वेंसी के बजाए अगर लाइट को कैरियर बनाया जाए तो एक वॉट के एलईडी बल्ब से 4 कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं. हेड शी कहती हैं कि माइक्रोचिप्स से लेस एलईडी बल्ब 150 मेगाबिट्स प्रति सेकंड तक का डेटा रेट पैदा कर सकता है, जो कि ऐवरेज ब्रॉडबैंड स्पीड से ज्यादा है. यूके की यूनिवर्सिटी और एडिनबर्ग के हैराल्ड हास ने इस टेक्नॉलजी को लाई-फाई (Li-Fi) का नाम दिया है.

लाई-फाई न सिर्फ तेज है, बल्कि सस्ता भी है. इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर लाइट में कहीं से कोई रुकावट आती है, तो सिग्नल टूट जाता है.

Next Article

Exit mobile version