सउदी ने ठुकराई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता

रियाद: सउदी अरब ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपनी सदस्यता ठुकराते हुए कहा कि यह 15 सदस्यीय परिषद वैश्विक संघर्षों को सुलझाने में अक्षम है. परिषद के 10 अस्थायी सदस्यों के तौर पर इस देश के चुने जाने के कुछ ही घंटों बाद उसका यह कदम देखने का मिला है.देश की सरकारी सउदी प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 4:20 PM

रियाद: सउदी अरब ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपनी सदस्यता ठुकराते हुए कहा कि यह 15 सदस्यीय परिषद वैश्विक संघर्षों को सुलझाने में अक्षम है. परिषद के 10 अस्थायी सदस्यों के तौर पर इस देश के चुने जाने के कुछ ही घंटों बाद उसका यह कदम देखने का मिला है.देश की सरकारी सउदी प्रेस एजेंसी में आज जारी एक बयान में सउदी विदेश मंत्री ने कहा कि यह परिषद सीरिया के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में असफल रही है.

इसमें कहा गया है कि परिषद की इस कथित असफलता की वजह से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार किसी बाधा या सजा की चिंता किए बिना अपने लोगों की हत्या करती रहेगी.

विदेश मंत्री ने साथ ही कहा कि यह परिषद बीते कई दशकों से जारी फिलिस्तीन-इस्राइल संघर्ष का समाधान नहीं कर पायी है और पश्चिम एशिया को जनसंहारक हथियार मुक्त क्षेत्र बनाने में असफल रही है.

Next Article

Exit mobile version