स्टॉकहोम: रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए टॉमस लिंडल, पॉल मार्डिक और अजीज संकार को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिया गया.
टॉमस लिंडल स्वीडन के वैज्ञानिक हैं और अपने देश के 29वें ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला है. पुरस्कार पाने वाले दूसरे वैज्ञानिक हैं पॉल मार्डिक हैं, जो अमेरिका के रहने वाले हैं और तीसरे वैज्ञानिक टर्की के हैं.इन तीनों वैज्ञानिक को डीएनए मरम्मत पर उल्लखनीय शोध करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.गौरतलब है कि अबतक 20 बार रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों के बीच बांटा गया है.