UAE में पाकिस्तानी लडके ने भारतीय लडकी की हत्या की: रिपोर्ट

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक पाकिस्तानी लडके ने अपना प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज होकर 14 साल की एक भारतीय लडकी की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को आग लगा ली. खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार लडके की भी उम्र 14 साल है और माना जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:42 PM

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक पाकिस्तानी लडके ने अपना प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से नाराज होकर 14 साल की एक भारतीय लडकी की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को आग लगा ली.

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार लडके की भी उम्र 14 साल है और माना जाता है कि लडकी की मां जब मौजूद नहीं थी तब वह उसके फ्लैट में गया. यह साफ नहीं है कि इसके बाद क्या हुआ लेकिन माना जा रहा है कि दोनों के बीच कोई बहस हुई.खबर के अनुसार लडकी ने कथित रुप से लडके का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद उसने लडकी की चाकू मारकर उसकी जान ले ली और बाद में लडकी के घर में दोनों पर मिट्टी तेल छिडककर आग लगा ली.
पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद दोनों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे.खबर में कहा गया कि कमरे में मिट्टी तेल का एक कनस्तर पाया गया.मामला आगे की जांच के लिए सार्वजनिक अभियोजक के पास भेज दिया गया है.लडकी एक भारतीय नृत्य समूह की सदस्य थी.
समूह के एक सदस्य ने लडकी को एक ‘प्यारी बच्ची’ बताया जिसमें नृत्य को लेकर काफी जुनून था.लडकी का परिवार सदमे में है और उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया

Next Article

Exit mobile version