राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अम्मान में महात्मा गांधी मार्ग का उद्घाटन किया

अम्मान: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां जार्डन की राजधानी अम्मान में महात्मा गांधी के नाम पर एक मार्ग का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर इस मार्ग का नामकरण किया जाना स्वतंत्रता आंदोलन से जनता के संघर्ष के इतिहास को जोडता है और साथ ही उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 3:47 PM

अम्मान: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज यहां जार्डन की राजधानी अम्मान में महात्मा गांधी के नाम पर एक मार्ग का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर इस मार्ग का नामकरण किया जाना स्वतंत्रता आंदोलन से जनता के संघर्ष के इतिहास को जोडता है और साथ ही उस शहर की मानव सम्यता के विकास को प्रदर्शित करता है जो सभ्यता का केंद्र रहा है.

जार्डन और भारत के बीच रिश्तों को और मजबूत करने वाले इस कदम की राष्ट्रपति ने सराहना की.इस अवसर पर मुखर्जी ने यहां शांति पार्क में जैतून के पौध को लगाया. राजधानी अम्मान में सदजाग्लौल मार्ग के एक हिस्से का नाम महात्मा गांधी मार्ग रखा गया है. अम्मान के मेयर अकील बेल तागी ने इससे संबंधित समारोह में कहा कि इस मार्ग का नामकरण विशेष तौर पर भारतीय नेता के नाम पर रखने के लिए चुना गया क्योंकि यह भारत और दुनिया के इस हिस्से में शांति के लिए हुए संघर्ष के इतिहास को जोडता है. बेल तागी ने कहा, ‘‘ इस सडक को इसलिए चुना गया क्योंकि सडक का एक हिस्सा शाही परिवार के एक सदस्य जो कि शाह अब्दुल्ला के भाई है, से जुडा है और दूसरा शांतिपूर्ण क्रांति से नेता सदजाग्लौल से जुडा है जो कि उस समय सक्रिय थे जब महात्मा गांधी भी सक्रिय थे. ‘
मेयर ने कहा कि पूर्व शाह अब्दुल्ला प्रथम ने भी भारत की आजादी से एक वर्ष पूर्व 1946 में साम्राज्यवादी शासन से आजादी पाने के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष चलाया था. यह हमारे बीच समानता को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह दर्शाना चाहते हैं कि महात्मा गांधी न सिर्फ हमारे शहर के बीचों बीच मौजूद हैं बल्कि वह शांति के लिए हुए संघर्ष के इतिहास का भी हिस्सा हैं. इस अवसर पर मौजूद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सिटी काउंसिल ने अम्मान की स्वर्ण कुंजी भेंट की. मेयर ने कहा कि यह अम्मान और दिल्ली के बीच मजबूत मैत्री और संबंधों का प्रतीक है

Next Article

Exit mobile version