काबुल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नाटो के एक अड्डे पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये. नाटो ने कल एक बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर ‘‘काबुल के कैंप रेसोल्यूट सपोर्ट में 11 अक्तूबर को शाम करीब सवा चार बजे दुर्घटनाग्रस्त […]
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नाटो के एक अड्डे पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये. नाटो ने कल एक बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर ‘‘काबुल के कैंप रेसोल्यूट सपोर्ट में 11 अक्तूबर को शाम करीब सवा चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” गठबंधन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मृतकों और घायलों की राष्ट्रीयता के बारे में नहीं बताया गया है.
इससे पहले अमेरिका के आर्मी कर्नल ब्रायन ट्राइबस ने कहा था कि रेसोल्यूट सपोर्ट अड्डे के परिसर में एक ‘‘घटना” हुई है जिसमें नाटो विमान और एक पर्यवेक्षणीय गुब्बारा शामिल हैं.उन्होंने कहा कि घटना में गुब्बारे को उसे बांधने की जगह से काट दिया गया. उन्होंने घटना के बारे में इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी. अफगानिस्तान के एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सैन्य हेलीकॉप्टर उतरते समय गुब्बारे से टकरा गया.