Loading election data...

चोर ने सिख दुकानदार के सिर पर किया बोतल से वार, पगडी ने बचायी जान

लंदन : ब्रिटेन में एक चोर ने 42 साल के एक सिख दुकानदार के सिर पर शराब की बोतल से वार किया लेकिन उसकी मोटी पगडी ने उसे बचा लिया. गुरपाल सिंह ने कहा कि चोर ने उसके सिर पर 19 पौंड वजन की बोतल दे मारी लेकिन पगडी ने उसका सिर बचा लिया. नॉटिंघम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 2:20 PM

लंदन : ब्रिटेन में एक चोर ने 42 साल के एक सिख दुकानदार के सिर पर शराब की बोतल से वार किया लेकिन उसकी मोटी पगडी ने उसे बचा लिया. गुरपाल सिंह ने कहा कि चोर ने उसके सिर पर 19 पौंड वजन की बोतल दे मारी लेकिन पगडी ने उसका सिर बचा लिया. नॉटिंघम पोस्ट की खबर के अनुसार सिंह ने कहा, ‘मेरे सिर पर पगडी थी और जब बोतल टूटी तब उसने मुझे बचा लिया. इसके बिना मेरे सिर कट-फट जाता और मैंने इसके बाद ईश्वर का शुक्रिया अदा किया.’ रोनाल्ड रिचर्डसन नाम के चोर को हमले के लिए जेल की निलंबित सजा दी गयी.

सिंह के सिर पर चोट के निशान हैं और सूजन हो गयी है. रिचर्डसन ने शराब की बोतल के लिए पैसे दिये थे लेकिन उसने चुपके से अपनी थैली में कुछ चॉकलेट बार डाल लिये थे. सिंह ने उससे चॉकलेट बार के लिए सात पाउंड देने के लिए कहा था. 49 साल के रिचर्डसन को 16 हफ्ते की जेल की सजा दी गयी जिसके अनुपालन पर एक साल की रोक लगा दी गयी. उसने सिंह को धमकाने और मारने की बात स्वीकारी. उससे सिंह को 200 पाउंड का मुआवजा देने के लिए कहा गया.

Next Article

Exit mobile version