ईमेल विवाद के मामले में हिलेरी क्लिंटन को मिला प्रतिद्वंद्वी का साथ
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन की चुनाव प्रचार मुहिम को काफी नुकसान पहुंचाने वाले ईमेल विवाद के मामले में पूर्व विदेश मंत्री को अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बर्नी सेंडर्स का अनपेक्षित समर्थन मिला और उन्होंने कहा कि यह समय अमेरिकी लोगों […]
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन की चुनाव प्रचार मुहिम को काफी नुकसान पहुंचाने वाले ईमेल विवाद के मामले में पूर्व विदेश मंत्री को अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बर्नी सेंडर्स का अनपेक्षित समर्थन मिला और उन्होंने कहा कि यह समय अमेरिकी लोगों को प्रभावित करने वाले वास्तविक मुद्दों पर चर्चा करने का है. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बनने के दावेदारों की पहली बहस के दौरान जब सेंडर्स से हिलेरी के ईमेल विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ ऐसा कहना चाहता हूं जो शायद राजनीति के लिहाज से सही नहीं कहा गया लेकिन मुझे लगता है कि हिलेरी सही हैं और अमेरिकी लोग ईमेल विवाद के बारे में सुन सुनकर थक चुके हैं.’
रिपब्लिकन और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने 67 वर्षीय हिलेरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए अपने ईमेलों के लिए एक निजी सर्वर का इस्तेमाल किया. सेंडर्स ने कहा, ‘मैं मीडिया के बारे में भी कुछ कहना चाहता हूं. मैं देशभर में जाता हूं, कई लोगों से बात करता हूं. देश का मध्यम वर्ग परेशान हैं. दो करोड 70 लाख लोग गरीबी में जी रहे है. हमारे देश में धन एवं आय में असमानता काफी अधिक हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अब ईमेल विवाद बहुत हो चुका. अब हमें उन असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जिनका सामना अमेरिका कर रहा है.’ सेंडर्स के इस जवाब का दर्शकों ने तालियों के साथ स्वागत किया. एक अन्य डेमोक्रेटिक उम्मीदवार मार्टिन ओ माले ने भी ईमेल मामले में हिलेरी का समर्थन किया.