नेपाल की संसद नया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनेगी
काठमांडो : नेपाल की संसद नये संविधान के प्रावधान के तहत शुक्रवार को नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन करेगी. संसद सचिवालय के अनुसार इस चयन के लिए संसद के अध्यक्ष सुभाष नेमबांग और उपाध्यक्ष ओनसारी घरती ने आज अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. अध्यक्ष नेमबांग ने इस्तीफा देते हुए कहा कि नया संविधान […]
काठमांडो : नेपाल की संसद नये संविधान के प्रावधान के तहत शुक्रवार को नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन करेगी. संसद सचिवालय के अनुसार इस चयन के लिए संसद के अध्यक्ष सुभाष नेमबांग और उपाध्यक्ष ओनसारी घरती ने आज अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.
अध्यक्ष नेमबांग ने इस्तीफा देते हुए कहा कि नया संविधान लागू करने की चुनौती अब समाप्त हो गई है और अब मुख्य चुनौती कानून लागू करने की है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों की उत्साहपूर्वक हिस्सेदारी से यह साबित होता है कि सभी ने संविधान को स्वीकार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि संविधान तैयार करने की प्रक्रिया का आखिरी समय में विरोध करने वाले और कानून की प्रतियां जलाने वाले आंदोलनरत मधेसी दलों ने प्रधानमंत्री के चुनाव में मतदान करके संविधान लागू करने की प्रक्रिया में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के तहत संसद आमसहमति से नया अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया कल शुरु करेगी . यदि राजनीतिक दलों के बीच कोई आमसहमति नहीं बनती है तो इसके लिए शुक्रवार को चुनाव कराया जाएगा.