इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता का भूकंप, 46 की मौत, हिली इमारतें, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत का शहर सियानजुर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी है. सियानजुर शहर के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रदेश में आज 5.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें अबतक 46 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए है. यह जानकारी पश्चिम जावा प्रांत के एक अधिकारी ने दी है.
भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी
प्रांत जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत का शहर सियानजुर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी है. सियानजुर शहर के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. सरकार ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
#BREAKING 'Nearly 20' dead, 300 injured in Indonesia quake: local official pic.twitter.com/cOfMvvv6ga
— AFP News Agency (@AFP) November 21, 2022
Nearly 20 people have been killed and at least 300 injured in an earthquake that rattled Indonesia's main island of Java, reports AFP citing local official
— ANI (@ANI) November 21, 2022
बड़ी इमारतें दिखीं हिलती हुई
भूकंप से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं, जिसमें बड़ी-बड़ी इमारतों को भूकंप के प्रभाव से हिलते हुए देखा जा रहा है. हालांकि इन वीडियो की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
Also Read: ओडिशा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, दो की मौत, अप-डाउन सेवा प्रभावित, ये रेलगाड़ियां हुईं रद्द
मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ेगी
इंडोनेशिया के एक एजेंसी ने यह जानकारी दी कि एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल सहित अस्पताल और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं हैं. अभी तक दुर्घटना में 44 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, लेकिन यह संख्या और बढ़ सकती है. भूकंप के कारण हुए नुकसान का अभी जायजा लिया जा रहा है और सूचनाएं एकत्र की जा रहीं हैं. भूकंप के असर को देखते हुए कई इमारतों को खाली कराया गया है.
इंडोनेशिया में अकसर आते हैं भूकंप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूकंप का झटका बहुत तेज था और लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी. कई लोग आपातकालीन सीढ़ियों का प्रयोग करके ऊंची इमारतों से बाहर आये. इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आते हैं, लेकिन जकार्ता में भूकंप के झटके कम महसूस होते हैं. इस वर्ष पश्चिम सुमात्रा प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 25 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. वहीं 2004 में हिंद महासागर में आये एक शक्तिशाली भूकंप और सुनामी ने 230,000 लोगों की जान ली थी, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया के थे.