बलूचिस्तान में डॉक्टर देंगे सामूहिक इस्तीफा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तनावग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत के डॉक्टरों ने धमकी दी है कि यदि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वे एकसाथ इस्तीफे सौप देंगे. 26 डॉक्टरों के अपहरण और 18 अन्य के हमलों में मारे जाने के बाद प्रांत के डॉक्टरों ने इस्तीफे की धमकी दी है. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 3:15 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के तनावग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत के डॉक्टरों ने धमकी दी है कि यदि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वे एकसाथ इस्तीफे सौप देंगे. 26 डॉक्टरों के अपहरण और 18 अन्य के हमलों में मारे जाने के बाद प्रांत के डॉक्टरों ने इस्तीफे की धमकी दी है. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के बलूचिस्तान चैप्टर की कोर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हकदाद तरीन ने कहा कि 84 डॉक्टर अपने जान-माल पर खतरों के चलते दूसरे शहरों में जा चुके हैं.

सिविल अस्पताल में भूख हड़तालियों के शिविर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि डॉक्टरों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती तो विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 26 डॉक्टरों का अपहरण किया जा चुका है और 18 अन्य लक्षित हमलों में मारे जा चुके हैं. अपहृत डॉक्टरों में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुनाफ तरीन भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version