अफगानिस्तान सुलह प्रकिया में पाक की भूमिका पर चर्चा करेंगे ओबामा व शरीफ

वाशिंगटन : अफगानिस्तान मामले में पाकिस्तान के महत्व को रेखांकित करते हुए अमेरिका ने कहा है कि तालिबान और अफगानिस्तान में सुलह प्रक्रिया को आगे बढाने में उसकी भूमिका को लेकर अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच होने वाली मुलाकात में चर्चा होगी. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 11:14 AM

वाशिंगटन : अफगानिस्तान मामले में पाकिस्तान के महत्व को रेखांकित करते हुए अमेरिका ने कहा है कि तालिबान और अफगानिस्तान में सुलह प्रक्रिया को आगे बढाने में उसकी भूमिका को लेकर अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच होने वाली मुलाकात में चर्चा होगी. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पता है कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच सुलह प्रक्रिया आगे बढाने की कोशिश में पाकिस्तान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’

उन्होंने कहा कि असल में, पाकिस्तान में हुयी उस वार्ता के शुरुआती चरण का आयोजन पाकिस्तान सरकार ने किया था. एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तानी सरकार के लिए स्थिति के बारे में नहीं बोलना चाहता लेकिन राष्ट्रपति का दृष्टिकोण है कि क्षेत्र में हर कोई सुलह वार्ता पर प्रगति के साथ जुडे महत्वपूर्ण फायदों को चिन्हित करे.’ राष्ट्रपति इसके लिए प्रेरित करते रहेंगे जैसा कि उन्होंने अफगान सरकार को उस वार्ता को आगे बढाने के लिए उत्साहित किया.

एक अलग संवाददाता सम्मेलन में पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी पीटर कुक ने कहा कि अफगान मामले में पाकिस्तान की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि अफगान सरकार को समर्थन के साथ इस कोशिश में जुडा हर कोई इसके लिए समग्र कोशिश कर रहा है. उस संवाद में पाकिस्तान को शामिल करने की कोशिश महत्वपूर्ण है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध आगे बढेगा.

Next Article

Exit mobile version