शरीफ का न्यौता मनमोहन ने ठुकराया, नहीं जायेंगे पाक

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शपथ ग्रहण में शामिल होने नहीं जायेंगे. कल नवाज शरीफ ने यह घोषणा की थी कि वे मनमोहन सिंह को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. लेकिन आज टीवी चैनलों के हवाले से यह खबर आयी कि मनमोहन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शपथ ग्रहण में शामिल होने नहीं जायेंगे. कल नवाज शरीफ ने यह घोषणा की थी कि वे मनमोहन सिंह को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे.

लेकिन आज टीवी चैनलों के हवाले से यह खबर आयी कि मनमोहन सिंह ने नवाज शरीफ का न्यौता ठुकरा दिया है. नवाज ने सोमवार को कहा था कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते हैं तो उन्हें खुशी होगी.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक रूप से शरीफ की पार्टी पीएमएलएन की जीत की घोषणा नहीं की है लेकिन जिस तरह से पीएमएलएन को बढ़त मिली है उससे तय है कि शरीफ ही प्रधानमंत्री होंगे. एक भारतीय चैनल से बातचीत में शरीफ ने कहा था कि हमें 1999 से अपनी यात्रा शुरू करनी होगी. भारत मुझे आमंत्रित करें या नहीं मैं वहां जरूर जाऊंगा.

शरीफ के इस बयान के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुनाव में बड़ी जीत के लिए नवाज शरीफ को बधाई दी और उन्हें भारत आने का न्यौता दिया.

मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के प्रति आपकी सार्वजनिक प्रतिबद्धता का भारत की जनता स्वागत करती है. यह रिश्ता शांति,सहयोग और मित्रता का है. मैं आपके और आपकी सरकार के साथ कार्य करने की इच्छा रखता हूं. वहीं भाजपा के नेता बलबीर पुंज ने कहा था कि प्रधानमंत्री को इंतजार करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version