21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 11 की मौत

क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस में बम विस्फोट होने से दो बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य लोग घायल हो गये. यह विस्फोट कल रात उस समय हुआ जब बस क्वेटा की सरयाब रोड स्थित एक बस अड्डे से रवाना होने […]

क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस में बम विस्फोट होने से दो बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य लोग घायल हो गये. यह विस्फोट कल रात उस समय हुआ जब बस क्वेटा की सरयाब रोड स्थित एक बस अड्डे से रवाना होने ही वाली थी. अधिकारियों ने बताया कि मारे गये अधिकतर लोग दिहाडी पर काम करने वाले श्रमिक हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में से आठ की हालत काफी गंभीर है. ब्लूचिस्तान प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक अलमीश खान ने संवाददाताओं से कहा कि बस की छत पर यात्रियों के सामान में एक टाइमर उपकरण लगाया गया था.

खान ने कहा, ‘इस विस्फोट का मकसद जान-माल का अधिक से अधिक नुकसान करना था क्योंकि यह बस अड्डे से रोजाना रवाना होने वाली आखिरी बस थी.’ पुलिस सर्जन डा. नूर बलूच ने बताया कि विस्फोट में मारे गये अधिकतर लोग पीछे की सीटों या बस की छत पर बैठे थे और उनकी तत्काल मौत हो गयी. उन्होंने कहा, ‘मारे गये लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. अस्पताल लाये गये आठ यात्रियों की हालत गंभीर है.’

बचाव अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट मुख्य सरयाब रोड पर दुकानी बाबा चौक इलाके में एक बस अड्डे पर हुआ. जिस बस में विस्फोट हुआ है, उसका पंजीकरण नंबर बीएसए-348 था. बचावकर्मियों ने बताया कि मारे गये लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. एक बचाव अधिकारी ने कहा, ‘मारे गये अधिकतर लोगों में दिहाडी पर काम करने वाले श्रमिक थे जो रोजाना काम करने के लिए क्वेटा आते थे.’ ब्लूचिस्तान के मुख्यमंत्री डा. मलिक बलूच ने इस विस्फोट की कडी निंदा की है और इसे ‘ब्लूचिस्तान में स्थायी शांति के खिलाफ एक षडयंत्र’ करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें