संयुक्त राष्ट्र : भारत ने आज संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चयन को ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए ‘सीक्रेट स्ट्रॉ’ चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का आह्वान किया और कहा कि यह प्रक्रिया सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों का विशेषाधिकार नहीं होनी चाहिए. दौरे पर आए लोकसभा सदस्य भृतर्हरि महताब ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा परिषद और महासभा के विशेषाधिकारों पर चर्चा को लेकर बडी सहमति है, इसके मूल में परिषद के पांच स्थायी सदस्यों तथा संयुक्त राष्ट्र के अन्य सदस्यों के विशेषाधिकारों का सवाल है. उन्होंने कल यहां सुरक्षा परिषद के कामकाज के तरीकों पर खुली चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा परिषद पर महासभ को दो या इससे अधिक नामों की सिफारिश करने का दबाव बनाया है.
उन्होंने कहा कि वैसे तो महासभा की घोषणाएं इसके लिए स्पष्ट रूप से बात नहीं करतीं, लेकिन हमारा नजरिया है कि परिषद के लिए ऐसा करने में कोई कानूनी अडचन नहीं है. सांसद ने अलग-अलग रंग की पर्चियों की मदद से ‘सीक्रेट स्ट्रॉ पोल्स’ की व्यवस्था खत्म करने का आह्वान किया. इस व्यवस्था के जरिये स्थायी सदस्य वीटो शक्ति का प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि चर्चाएं परिषद की आधिकारिक बैठकों में होनी चाहिए, विशेष रूप से खुली बैठकों में तथा महासभा को कार्यवाही से जुडी रिपोर्ट जारी करनी चाहिए.