25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्जिद के सामने विस्फोट, एक की मौत

ढाका : बांग्लादेश में एक शिया मस्जिद के सामने आज हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और लगभग 90 लोग घायल हो गये. विस्फोट उस समय हुए, जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पवित्र दिन अशूरा के अवसर पर जुलूस के लिए एकत्र हुए थे. विस्फोट हुसेनी दालान […]

ढाका : बांग्लादेश में एक शिया मस्जिद के सामने आज हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और लगभग 90 लोग घायल हो गये. विस्फोट उस समय हुए, जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पवित्र दिन अशूरा के अवसर पर जुलूस के लिए एकत्र हुए थे. विस्फोट हुसेनी दालान में रात लगभग डेढ बजे हुए. यह 17वीं सदी का शिया समुदाय का महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस समय विस्फोट हुए, उस समय शिया लोग अशूरा के अवसर पर पारंपरिक जुलूस की तैयारी कर रहे थे. अशूरा इस्लामिक माह मुहर्रम के दसवें दिन मनाया जाता है. यह पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजित किया जाता है.

रैपिड एक्शन बटालियन के अतिरिक्त महानिदेशक जियाउल अहसन ने कहा कि लोगों की भीड पर हस्तनिर्मित बम फेंके गये. किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. डेली स्टार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर पीडित पुरुष हैं. विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 87 अन्य घायल हो गये. इस्लामी चरमपंथियों के हिंसक हमलों के बीच इस साल हिंसा की आशंका बढ दी गयी है.

स्थानीय और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. विस्फोटों के बाद लोग बदहावास हालत में इधर उधर भाग रहे थे. अहसन ने कहा कि हम मौके से बरामद साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि ये विस्फोट देश में अराजकता की स्थिति पैदा करने के लिए किए गए थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें