अमेरिकी सीनेटर ने अफगानिस्तान यात्रा पर करजई से की मुलाकात

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि वह अफगानिस्तान को तब तक लगातार सहायता देने का समर्थन करते हैं जब तक वहां स्वीकार्य सुरक्षा समझौता लागू रहेगा.सीनेटर कार्ल लेविन ने अफगानिस्तान की यात्रा से लौटने के बाद कल जारी एक बयान में यह टिप्पणी की. लेविन ने अफगानिस्तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 12:20 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि वह अफगानिस्तान को तब तक लगातार सहायता देने का समर्थन करते हैं जब तक वहां स्वीकार्य सुरक्षा समझौता लागू रहेगा.सीनेटर कार्ल लेविन ने अफगानिस्तान की यात्रा से लौटने के बाद कल जारी एक बयान में यह टिप्पणी की. लेविन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की.

अमेरिका और करजई के बीच इस माह की शुरआत में एक समझौते के मुख्य तत्वों पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बनी थी जिसके तहत अमेरिकी सैन्य बलों को अफगानिस्तान में 2014 के बाद रहने की मंजूरी मिलेगी. लेविन ने कहा कि उन्होंने करजई को बताया कि अमेरिका तब तक सहायता मुहैया कराने में सक्षम नहीं होगा जब तक निकट भविष्य में एक समझौते पर नहीं पहुंचा जाता. अमेरिका और करजई के बीच जिस समझौते के मुख्य तत्वों पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बनी थी उसे लेकर इस बात का संकट गहरा रहा है कि सैन्य बल किसके अधिकार क्षेत्र में होंगे?

Next Article

Exit mobile version