जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

तोक्यो : जापान में समुद्र में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद आज 30 सेंटीमीटर उंची सुनामी आई. खबरों अनुसार हालांकि, किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने के तत्काल कोई संकेत नहीं हैं. समुद्र में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के करीब एक घंटे बाद इशिनोमाकी में तट पर छोटी लहरें उठती दिखाई दीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 4:39 AM

तोक्यो : जापान में समुद्र में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद आज 30 सेंटीमीटर उंची सुनामी आई. खबरों अनुसार हालांकि, किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने के तत्काल कोई संकेत नहीं हैं.

समुद्र में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के करीब एक घंटे बाद इशिनोमाकी में तट पर छोटी लहरें उठती दिखाई दीं. लोगों को आगाह किया गया है कि वे तट से दूर रहें.

क्योदो के अनुसार संकटग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के कर्मचारियों को तटीय क्षेत्र से हट जाने को कहा गया है. एजेंसी ने तोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी के हवाले से कहा कि विद्युत केंद्र में कोई असामन्यता नहीं पाई गई है.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के 2 बजकर 10 मिनट पर आया. यह मियागी में इशिनोमोकी के 327 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

ओफनातो नगर में तड़के 3 बजने के तुरंत बाद 20 सेंटीमीटर उंची सुनामी आई. उत्तर पूर्वी तट पर कई जगहों पर लहरों के टकराने की आशंका है जो 2011 में आई भयावह सुनामी से तबाह हो गया था.

Next Article

Exit mobile version