Loading election data...

Earthquake@Twitter: मशहूर हस्तियों ने जताया शोक

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : भारत , अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आये भूकंप से अब तक 100 लोगों की मारे जाने की खबर है. मरने वालों की आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को जरूरत पड़ने पर मदद देने की बात कही. वहीं पाकिस्तान के बड़े हस्तियों ने इस पर शोक जताया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:52 PM

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : भारत , अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आये भूकंप से अब तक 100 लोगों की मारे जाने की खबर है. मरने वालों की आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को जरूरत पड़ने पर मदद देने की बात कही. वहीं पाकिस्तान के बड़े हस्तियों ने इस पर शोक जताया. जनिए, इस विनाशकारी भूकंप का ट्वीटर पर लोगों की क्या रही प्रतिक्रिया. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर भूकंप से जान-माल के हुए नुकसान पर शोक जताया.

पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी ट्वीट किया और कहा कि अगले 24 घंटे तक सावधानी बरतियें. पाकिस्तान की सरकार ने भूकंप के और झटके आने की चेतावनी दी है

https://twitter.com/ShoaibAkhtar42/status/658600209077899264

पूर्व भाजपा नेता और हाल ही में चर्चा में आये सुधीन्द्र कुलकर्णी ने पाकिस्तान के सभी लोगों के सलामती का दुआ किया.
हामिद मीर ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में भूकंप के और झटके आ सकते है सावधान रहे
पत्रकार मेहर तरार ने भी भूकंप से होने वाले नुकसान पर शोक जताया. उन्होंने पाकिस्तान – इंगलैण्ड के बीच हो रहे क्रिकेट मैच की आलोचना करते हुए कहा कि प्रकृति का क्रूर गेम जारी है लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मैच सूझ रहा है.

Next Article

Exit mobile version