13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी

बाली (इंडोनेशिया) : इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बाली में कथित अपराध सरगना छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद आज कहा कि वे उसे निर्वासित करेंगे. बाली के पुलिस प्रवक्ता हेरी वियांतो ने कहा कि भारत में ‘छोटा राजन’ के नाम से पहचान पाने वाले राजेंद्र सदाशिव निकलजे का नाम दो दशक से इंटरपोल के सर्वाधिक वांछित […]

बाली (इंडोनेशिया) : इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बाली में कथित अपराध सरगना छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद आज कहा कि वे उसे निर्वासित करेंगे. बाली के पुलिस प्रवक्ता हेरी वियांतो ने कहा कि भारत में ‘छोटा राजन’ के नाम से पहचान पाने वाले राजेंद्र सदाशिव निकलजे का नाम दो दशक से इंटरपोल के सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में था. वियांतो ने बताया कि राजन को रविवार को सिडनी से बाली हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से मिली जानकारी के बाद इंटरपोल के एक रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर पकडा गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रांतीय राजधानी देंपासर में बाली पुलिस मुख्यालय में राजन से पूछताछ कर रही है और निर्वासन प्रक्रिया के लिए भारतीय राजनयिकों के साथ संपर्क में है. जब छोटा राजन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से करीब 968 किलोमीटर पूर्व में देंपासर पहुंचा तो उसके पास भारतीय पासपोर्ट था.

वियांतो ने कहा, ‘‘इस शख्स पर भारत में 20 से अधिक हत्याओं में शामिल होने का संदेह है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे इस सप्ताह निर्वासित करेंगे.’ देंपासर के पुलिस प्रमुख रीनहार्ड हैबोनारन नैंगगोलन ने इस बात की पुष्टि की कि वह मोहन कुमार नाम के पासपोर्ट के साथ इंडोनेशिया पहुंचा था.राजन ने इंडोनेशियाई पुलिस को बताया कि वह सात साल से ऑस्ट्रेलिया में छिपा हुआ था और छुट्टी मनाने के लिए गरड इंडोनेशिया की उड़ान से बाली आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें