चीन के शिनजियांग में भी महसूस किया गया भूकंप का तेज झटका

बीजिंग: अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत को आज हिलाकर रख देने वाले 7.5 तीव्रता के भूकंप का झटका उत्तरपश्चिमी चीन के शिनजियांग उईगर स्वायत्त क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया.दक्षिणी शिनजियांग के काशगर, होतान, अक्सु और किजिलसू के लोगों ने झटका महसूस किया और बहुत सारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:43 PM

बीजिंग: अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत को आज हिलाकर रख देने वाले 7.5 तीव्रता के भूकंप का झटका उत्तरपश्चिमी चीन के शिनजियांग उईगर स्वायत्त क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया.दक्षिणी शिनजियांग के काशगर, होतान, अक्सु और किजिलसू के लोगों ने झटका महसूस किया और बहुत सारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

काशगर की निवासी फेंग झूयोई ने कहा, ‘‘पहले हमने मामूली झटका महसूस किया और फिर तेज झटका आया। लोग अपनी इमारतों से खुले मैदान की तरफ भागे।” हालांकि दमकल विभाग के अधिकारियों ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से कहा कि शिनजियांग में किसी के मरने या घरों के गिरने की खबर नहीं है.
उत्तरी पाकिस्तान में 7.5 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 105 लोग मारे गए और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए.यूएस ज्योलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान में जुर्म के पास था जो राजधानी काबुल से 250 किलोमीटर की दूरी पर है. भूकंप वहां 213.5 किलोमीटर की गहराई पर आया. भाषा

Next Article

Exit mobile version