गुआंतानामो बे नेवल बेस : अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमले की साजिश रचने वाले 5 आरोपियों के वकीलों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा है कि वह उन जेलों में सीआईए द्वारा की गई गोपनीय पूछताछ के ब्यौरे का खुलासा करें जहां उनके मुवक्किलों को कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया था.
राष्ट्रपति को कल भेजे गए पत्र में बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा है कि उनके मुवक्किलों के पकड़े जाने, उन्हें जेल में रखने और पूछताछ के बाद दी गई प्रताड़ना को दबाने के लिए सरकार गोपनीयता की आड़ ले रही है. इन वकीलों ने ओबामा प्रशासन पर ‘‘सबूत दबाने’’ का आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘‘अपने आप लगाई गई इस रोक’’ की वजह से उन्हें अपने मुवक्किलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में उनका पक्ष सही तरीके से पेश करने में बाधा आ रही है.
गौरतलब है कि अमेरिका में हुए हमले के लिए दोषी पाए जाने पर इन पांचों आरोपियों को मौत की सजा हो सकती है. इस बीच, गुआंतानामो के मुख्य अभियोजक ने इस मामले की सुनवाई जनवरी 2015 से शुरु करने का प्रस्ताव रखा है. इस सुनवाई को ‘‘सदी की सुनवाई’’ कहा जा रहा है.