मुशर्रफ की हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने लाल मस्जिद मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हिरासत 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी और आदेश दिया है कि अगली सुनवाई इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित मुशर्रफ के फार्महाउस में ही होगी जिसे उप जेल में तब्दील किया गया है. मुशर्रफ के वकील इलियास सिद्दिकी […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने लाल मस्जिद मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हिरासत 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी और आदेश दिया है कि अगली सुनवाई इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित मुशर्रफ के फार्महाउस में ही होगी जिसे उप जेल में तब्दील किया गया है.
मुशर्रफ के वकील इलियास सिद्दिकी ने बताया, ‘‘न्यायिक मजिस्ट्रेट ने हिरासत 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगली सुनवाई आठ नवंबर को चक शहजाद स्थित मुशर्रफ के फार्महाउस में होगी.’’ कल मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान मुशर्रफ की हिरासत बढ़ाई गई. मुशर्रफ को सुरक्षा संबंधी कारणों से अदालत में पेश नहीं किया जा सका.
कई लोगों का कहना है कि मुशर्रफ पाकिस्तान छोड़ सकते हैं.पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने हाल ही में इसकी पुष्टि की थी कि मुशर्रफ का नाम देश से बाहर नहीं जा सकने वालों की सूची यानी ‘‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’’ में शामिल है. इसका मतलब यह है कि अदालत की अनुमति के बगैर वह पाकिस्तान नहीं छोड़ सकेंगे.