13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार दीपावली समारोह का आयोजन करेंगे अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन: अमेरिकी सांसदों द्वारा इस वर्ष प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में संसदीय समारोह आयोजित करने की घोषणा किए जाने के साथ ही अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल हिल’ में पहली बार दीपावली उत्सव का आयोजन किया जाएगा. सांसदों ने कल बताया कि इस ‘पहले संसदीय दिवाली समारोह’ में दलगत राजनीति से उपर उठकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के […]

वाशिंगटन: अमेरिकी सांसदों द्वारा इस वर्ष प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में संसदीय समारोह आयोजित करने की घोषणा किए जाने के साथ ही अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल हिल’ में पहली बार दीपावली उत्सव का आयोजन किया जाएगा.

सांसदों ने कल बताया कि इस ‘पहले संसदीय दिवाली समारोह’ में दलगत राजनीति से उपर उठकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के कई सदस्यों और सीनेटरों के शामिल होने की उम्मीद है.भारतीय और भारतीय अमेरिकियों पर संसदीय कॉकस के सह अध्यक्ष एवं सांसद जो क्राउली ने कहा, ‘‘भारतीय और भारतीय मूल के लाखों अमेरिकियों के लिए दिवाली बेहद महत्वपूर्ण पर्व है और इस पहले संसदीय दिवाली उत्सव का हिस्सा बनने को लेकर मैं काफी रोमांचित और गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.’’

क्राउली ने कहा कि यह महज एक उत्सव ही नहीं, बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और इतिहास वाले भारतीय अमेरिकियों के साथ साथ ही सभी अमेरिकियों के बीच बेहतर समझ स्थापित करने का भी मौका है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष कैपिटल हिल में आयोजित होने वाले पहले दिवाली उत्सव को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं. यह समारोह वास्तव में इतिहास रचेगा.’’अमेरिकी संसद के लिए निर्वाचित पहली हिंदू सांसद तुलसी गैबार्ड ने कहा कि यह पहला ऐतिहासिक संसदीय दिवाली समारोह इस पर्व को लेकर जागरुकता फैलाने में मदद करेगा और इसके सकारात्मक एवं शांतिपूर्ण संदेश को रेखांकित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें