पाक और अफगानिस्तान में मदद भेजने के लिए अमेरिका तैयार

वाशिंगटन : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आये भीषण भूकंप का शिकार बने लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह इन दोनों देशों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘अफगानिस्तान और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:32 AM

वाशिंगटन : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आये भीषण भूकंप का शिकार बने लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह इन दोनों देशों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के कारण मरने वालों के परिवारों समेत सभी प्रभावित लोगों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं जताते हैं.’ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान की ओर से मदद के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के संपर्क में है.

अर्नेस्ट ने कहा, ‘हम हर वह अतिरिक्त मदद उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं, जिसकी जरुरत पड सकती है. धरती पर ऐसा एक क्षेत्र है, जो इस तरह की घटनाओं से जूझता रहता है, इसलिए यह पहली बार नहीं है, जब इन सरकारों इस तरह की स्थितियों से निपटने की जिम्मेदारी उठानी पड रही है.’ अर्नेस्ट ने कहा कि दोनों ही देशों में मौजूद यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) उनकी जरुरतें पूरी करने में मदद की कोशिश कर सकती है. पूरे अफगानिस्तान में गोदामों में पर्याप्त संख्या में आपात आश्रय और राहत आपूर्ति किट पडे हैं.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में, यूएसएड के मौजूदा सहयोगी जरुरत पडने पर मदद के लिए तैयार हैं. हमारे पास निश्चित तौर पर कुछ ऐसी चीजें हैं, जो सहायक साबित हो सकती हैं. इस भयावह स्थिति से निपट रही सरकारों की हरसंभव मदद करने के लिए हम तैयार खडे हैं.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि उन्हें इस संदर्भ में मदद के लिए अमेरिका से कोई अनुरोध किये जाने की जानकारी नहीं है. यूएसएड के कार्यवाहक प्रबंधक अलफोंसो ई लेनहार्ट ने कहा, ‘हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मौतों और तबाही की खबरों से बेहद दुखी हैं. अमेरिका इन सरकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मदद का अनुरोध किये जाने पर मदद के लिए तैयार है.’

उन्होंने कहा, ‘यूएसएड के पास प्रभावित देशों और वाशिंगटन में आपदा विशेषज्ञ हैं, जो कि स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं और सरकारी अधिकारियों एवं मानवतावादी सहयोगियों के संपर्क में हैं.’ उन्‍होंने कहा, ‘अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जिंदगियों में सुधार लाने के लिए काम करने का यूएसएड का गौरवशाली इतिहास है और हम इस आपदा के बाद भी क्षेत्र में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Next Article

Exit mobile version