इस महीने सीरिया में 1.2 लाख लोग विस्थापित : संयुक्त राष्ट्र
बेरुत : संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता करने वाले अधिकारियों ने कहा है कि सीरिया में इस माह कम से कम 1.2 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. यूएन ऑफिस फॉर कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमन अफेयर्स ने कहा कि अलेप्पो, हामा और इदलिब प्रांतों से लोग पांच अक्तूबर से 22 अक्तूबर के बीच अपने घर छोडकर गये. […]
बेरुत : संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता करने वाले अधिकारियों ने कहा है कि सीरिया में इस माह कम से कम 1.2 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. यूएन ऑफिस फॉर कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमन अफेयर्स ने कहा कि अलेप्पो, हामा और इदलिब प्रांतों से लोग पांच अक्तूबर से 22 अक्तूबर के बीच अपने घर छोडकर गये. संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने कल कहा कि अधिकतर लोग इन तीन प्रांतों में बने रहे लेकिन कुछ पास ही में स्थित तुर्की सीमा के पास शिविरों में चले गये. उन्होंने कहा कि अलेप्पो के अधिकतर लोग शहर के पश्चिम में गांवों और कस्बों की ओर चले गये. दुजारिक ने कहा कि इन विस्थापित सीरियाई लोगों को टैंट, घर के सामान, भोजन, पानी और सफाई व्यवस्था की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी मदद के सहयोगी अपनी ओर से मदद बढा रहे हैं. पके भोजन और सीधे सेवन योग्य भोजन का वितरण इन तीन प्रांतों में विस्थापितों के बीच शुरू हो गया है लेकिन इसे बढाये जाने की जरुरत है. सीरिया में जारी गृहयुद्ध का यह पांचवा साल है. इस गृहयुद्ध में 2.5 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. युद्ध से पहले सीरिया की 2.3 करोड की जनसंख्या में से लगभग आधे लोग विस्थापित हो चुके हैं.