सीरिया संकट पर पुतिन और सउदी अरब के शाह ने की बात

मास्को : सीरियाई संकट का हल निकालने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सउदी अरब के शाह सलमान के साथ फोन पर बातचीत की. क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि यह फोन कॉल कल सउदी अरब की पहल पर हुई. बयान में कहा गया कि दोनों ने रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:39 AM

मास्को : सीरियाई संकट का हल निकालने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सउदी अरब के शाह सलमान के साथ फोन पर बातचीत की. क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि यह फोन कॉल कल सउदी अरब की पहल पर हुई. बयान में कहा गया कि दोनों ने रूसी विदेश मंत्री सरजेई लावरोव और उनके अमेरिकी, तुर्की और सउदी समकक्षों की ‘चार पक्षीय वार्ताओं समेत सीरियाई संकट को हल करने से जुडे सभी सवालों’ पर विचार रखे. ये चारों विदेश मंत्री पिछले शुक्रवार वियना में मिले थे लेकिन सीरियाई युद्ध को समाप्त करने के तरीके पर कोई बडी उपलब्धि नहीं हासिल कर पाये थे. इन पक्षों में असद के भविष्य को लेकर कई मतभेद हैं.

Next Article

Exit mobile version