Loading election data...

तालिबान ने अपने आतंकवादियों से भूकंप पीड़ितों को मदद करने की अपील की

काबुल: तालिबान ने आज धर्मार्थ संगठनों से कहा कि वे अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप के पीडितों की मदद करने में कोई डर महसूस न करें क्योंकि इसने प्रभावित क्षेत्रों में अपने आतंकवादियों को ‘‘पूरी मदद’ करने का आदेश दिया है.अधिकारियों के अनुसार कल आए भीषण भूकंप से अफगानिस्तान में कम से कम 76 लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:47 PM

काबुल: तालिबान ने आज धर्मार्थ संगठनों से कहा कि वे अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप के पीडितों की मदद करने में कोई डर महसूस न करें क्योंकि इसने प्रभावित क्षेत्रों में अपने आतंकवादियों को ‘‘पूरी मदद’ करने का आदेश दिया है.अधिकारियों के अनुसार कल आए भीषण भूकंप से अफगानिस्तान में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या बढ सकती है.

राहतकर्मियों को सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में से उन कुछ जगहों पर जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड रही है जहां आतंकवादियों का प्रभाव है. आधिकारिक सहायता प्रयासों के लिए यह एक बडी चुनौती है.लेकिन तालिबान ने आज वायदा किया कि वह सहायता संगठनों को रास्ता उपलब्ध कराएगा.समूह ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस्लामिक एमीरेट (तालिबान) आह्वान करता है कि धर्मार्थ संगठन भूकंप पीडितों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में कोई डर महसूस न करें.
इसने कहा, ‘‘यह प्रभावित क्षेत्रों में अपने मुजाहिदीनों को भी इसी तरह के आदेश देता है कि वे पीडितों की पूरी मदद करें और जरुरतमंद लोगों की धर्मार्थ सहायता करने वालों की सहायता करें.’ अफगान आपदा प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि दूरदराज के बादख्शां प्रांत में भूकंप के केंद्र के आसपास के इलाकों और तखार तथा कुनार जैसे पडोसी प्रांतों में भी भारी नुकसान हुआ है

Next Article

Exit mobile version