पीएम मोदी के स्वागत में क्वीन एलिजाबेथ देंगी पार्टी

लंदन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ 13 नवंबर को भोज का आयोजन करेंगी.प्रधानमंत्री अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान ब्रिटेन के सांसदों को भी संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को ब्रिटेन दौरा पर जायेंगे.प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का यह पहला ब्रिटेन दौरा होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 4:15 PM

लंदन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ 13 नवंबर को भोज का आयोजन करेंगी.प्रधानमंत्री अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान ब्रिटेन के सांसदों को भी संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को ब्रिटेन दौरा पर जायेंगे.प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का यह पहला ब्रिटेन दौरा होगा.

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री भारत के अप्रवासी समुदाय की सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत में "यूके वेलकम्स मोदी" के नाम से एक स्वागत समिति का गठन किया गया है.यूके वेलकम्स मोदी’ आयोजन समिति की मयूरी परमार ने कहा, ‘हमने भारत में चाय पे चर्चा की, अब हम ब्रिटेन में ‘बस पे चर्चा’ करेंगे.’ 13 नवंबर को वेंबली स्टेडियम में मोदी के भव्य स्वागत के लिए ‘वेलकम पार्टनर्स’ के तौर पर समुदाय के 400 से ज्यादा संगठनों ने पंजीकरण कराया है.

Next Article

Exit mobile version