22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदीव के राष्ट्रपति की जान लेने की कोशिश, मलेशिया राजनयिक गिरफ्तार

कुआलालंपुर : मलेशियाई पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने मालदीव के एक राजनयिक को पिछले महीने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की कोशिश करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. 47 वर्षीय निवेश सलाहकार को मलेशिया की विशेष शाखा के आतंकवाद रोधी डिवीजन के अधिकारियों ने कल यहां गिरफ्तार किया. मालदीव के चार […]

कुआलालंपुर : मलेशियाई पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने मालदीव के एक राजनयिक को पिछले महीने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की कोशिश करने के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. 47 वर्षीय निवेश सलाहकार को मलेशिया की विशेष शाखा के आतंकवाद रोधी डिवीजन के अधिकारियों ने कल यहां गिरफ्तार किया. मालदीव के चार अन्य लोगों को भी वहां पकडा गया. इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबू बकर ने कहा कि यह व्यक्ति यामीन की हत्या की साजिश रचने में संदिग्ध था. वह एक निवेश सलाहकार भी है. खालिद को आव्रजन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि इस हमले में यामीन बच गए जबकि उनकी पत्नी और दो सहायकों को विस्फोट में मामूली चोटें आईं. मालदीव सरकार ने बताया कि देश के उप राष्ट्रपति अहमद अदीब को यामीन की हत्या की कथित कोशिश करने को लेकर पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें