इस्लामिक स्टेट ने किया रूसी विमान पर हमला, 224 मरे
काहिरा : मिस्र के प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल ने बताया कि 224 से अधिक लोगों को ले कर जा रहा एक रूसी यात्री विमान आज अशांत सीनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब इस दुर्घटना पर आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने दावा किया है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ बल्कि हमने मार गिराया है. एजेंसी की खबरों […]
काहिरा : मिस्र के प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल ने बताया कि 224 से अधिक लोगों को ले कर जा रहा एक रूसी यात्री विमान आज अशांत सीनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब इस दुर्घटना पर आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने दावा किया है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ बल्कि हमने मार गिराया है.
एजेंसी की खबरों के अनुसार अबतक 100 से अधिक शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. जिनमें पांच बच्चों के शव भी शामिल हैं. यात्रियों और विमान के कर्मचारियों को मिलाकर कुल 224 लोग विमान पर थे. आशंका जतायी जा रही है कि दुर्घटना में वे सभी मारे गये हैं. विमान के पिछले हिस्से में आग लग गयी थी और विमान दो हिस्सों में टूट गया था. विमान में ज्यादातर रूसी पर्यटक थे. रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने रविवार को शोक दिवस घोषित किया है.
रुसी विमान हादसे ने अब नया रंगा ले लिया है आईएस (इस्लामिक स्टेट ) ने दावा किया है कि रुसी विमान को उन्होंने मार गिराया है. उसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं थी . इस्लामिक स्टेट के दावे से पहले रूसी विमान के हादसे की वजह तकनीकी खामियां बताई जा रही थी, लेकिन आईएसआईएस के दावे से मामले ने बेहद गंभीर रूख अख्तियार कर लिया है
प्रधानमंत्री इस्माइल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि एक रूसी यात्री विमान मध्य सीनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का मलबा सीनाई में मिला है. रूसी मीडिया की खबर के अनुसार, यह विमान मेट्रोजेट फलाइट 7के 9268 पश्चिमी साइबेरिया स्थित एक छोटी एयरलाइन ‘‘कोगलीमाविया’ का था. सुरक्षा बलों ने उस इलाके को घेर लिया है जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
एंबुलेन्सों को मौके पर भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि विमान ने शर्म अल शेख के रेड सी रिजॉर्ट से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उडान भरी और कुछ ही देर बाद मिस्र के हवाई यातायात नियंत्रक का एयरबस से संपर्क टूट गया. प्रधानमंत्री इस्माइल ने एक मंत्रिमंडल स्तरीय संकट समिति बनायी है और घटना से निपटने के लिए तत्काल बैठक बुलायी है. स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल मृतकों और जीवित बचे लोगों की संख्या गिन रहा है और जल्द ही विस्तृत जानकारी देगा.