अब वेश्यावृत्ति का भी क्रैश कोर्स
शंघाई: चीन में वेश्यावृत्ति का क्रैश कोर्स चल रहा है. इस कोर्स में अपने धंधे को बढ़ाने के लिए सोशल साईट्स के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है. इसका खुलासा इंटरनेट में जारी एक विडियो से हुआ है. यह दो मिनट का विडियो है. इस दो मिनट के विडियो में एक इंस्ट्रक्टर है […]
शंघाई: चीन में वेश्यावृत्ति का क्रैश कोर्स चल रहा है. इस कोर्स में अपने धंधे को बढ़ाने के लिए सोशल साईट्स के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है. इसका खुलासा इंटरनेट में जारी एक विडियो से हुआ है. यह दो मिनट का विडियो है. इस दो मिनट के विडियो में एक इंस्ट्रक्टर है जो ब्लैक प्रोफेशनल सूट और सफेद शर्ट में नजर आ रही है.
यह इंस्ट्रक्टर अपने धंधे को बढ़ाने के लिए इन लड़कियों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करने के टिप्स दे रही है. इंस्ट्रक्टर इन्हें बता रही है कि सोशल साइट्स मसलन चाइनीज ट्विटर का यूज करने से उन्हें न सिर्फ अमीर क्लायंट्स मिलेंगे, बल्कि वे बेकार लोगों से भी पीछा छुड़ा सकेंगी. इस लीक विडियो में टीचर को कुछ प्रैक्टिकल टिप्स देते हुए दिखाया गया है, जिसके जरिये वे न सिर्फ अपने क्लायंट्स बढ़ा सकती हैं बल्कि ज्यादा पैसा भी कमा सकती हैं.